WhatsApp

Small Business Idea: मोटी कमाई करनी है? तो आज शर्म छोड़कर शुरू करें ये बिजनेस, महीने की होगी 35 हजार कमाई

Small Business Idea: भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। सुबह उठते ही चाय चाहिए, काम के बीच में चाय चाहिए और दोस्तों के साथ बैठकर भी चाय पी जाती है। इसी आदत को देखते हुए चाय का बिजनेस हमेशा चलने वाला और मुनाफे वाला माना जाता है। 

अगर आप नौकरी छोड़कर या कम पैसे लगाकर एक छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो चाय बनाकर बेचने का काम आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। इसमें न ज्यादा पढ़ाई की जरूरत है और न ही बड़ी पूंजी की, बस हिम्मत और मेहनत से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

चाय बिजनेस कैसे शुरू करें

चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है एक सही जगह का चुनाव। अगर आप कॉलेज, ऑफिस, बाजार या बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाली जगह पर दुकान लगाते हैं तो ग्राहक खुद चलकर आपके पास आएंगे। शुरू में आपको बर्तन, गैस, चूल्हा, चायपत्ती, दूध और चीनी जैसी चीजों की जरूरत होगी जो आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। अगर आप छोटा ठेला लगाकर शुरू करते हैं तो लगभग 20 से 25 हजार रुपए में काम शुरू हो सकता है और धीरे-धीरे दुकान को बड़ा बनाया जा सकता है।

रोजाना की बिक्री और खर्च

मान लीजिए आप रोजाना करीब 200 कप चाय बेचते हैं और एक कप चाय का दाम 10 रुपए रखते हैं। इस हिसाब से आपकी रोजाना की कुल बिक्री 2000 रुपए होगी। एक कप चाय बनाने में दूध, चीनी, चायपत्ती और गैस का खर्च लगभग 4 से 5 रुपए आता है। यानी हर कप पर आपका खर्च 5 रुपए हुआ और बचत 5 रुपए की हुई। इस तरह रोजाना 200 कप बेचने पर आपका शुद्ध मुनाफा करीब 1000 रुपए बन जाता है।

महीने की कमाई का हिसाब

अगर आप रोजाना 1000 रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं और महीने में 30 दिन काम करते हैं तो आपकी कुल कमाई लगभग 30,000 रुपए हो जाएगी। अगर आप कप की संख्या बढ़ा दें और रोजाना 220 से 230 कप चाय बेचें तो महीने का मुनाफा आसानी से 35,000 रुपए तक पहुंच सकता है। यानी थोड़ी मेहनत और सही जगह पर दुकान लगाकर आप एक नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

इसे भी जरुर पढ़ें: इस प्रोडक्ट को 30 रुपए में बनाओ और 100 रुपए में बेचो, महीने की होगी 60 हजार कमाई

क्यों फायदेमंद है चाय का बिजनेस

इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें नुकसान का डर बहुत कम है। चाय हर मौसम और हर जगह बिकती है और ग्राहक कभी कम नहीं होते। इसके अलावा शुरुआती निवेश बहुत ही कम है और मुनाफा सीधा और तुरंत मिलने वाला है। आप चाहें तो चाय के साथ बिस्किट, टोस्ट या स्नैक्स भी रख सकते हैं जिससे आपकी कमाई और बढ़ जाएगी।

इसे भी जरुर पढ़ें: गरीबी दूर करने के लिए गांव में शुरू करें यह धाकड़ बिजनेस, हर महीने कमाओगे 35 हजार रुपए

सफलता की कुंजी

अगर आप चाय का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आपकी चाय का स्वाद अच्छा हो और ग्राहक को साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सर्व करें। अगर एक बार ग्राहक आपकी दुकान पर आकर संतुष्ट हो गया तो वह बार-बार आएगा और नए ग्राहकों को भी लेकर आएगा। धीरे-धीरे आपकी पहचान बन जाएगी और आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी।

Leave a Comment