मा. महोदय,

सादर प्रणाम !

दादा साहब फाल्के जयंती के पावन अवसर पर विश्व हिंदी संगठन नई दिल्ली तथा सहचर ई – पत्रिका (Peer Review Journal) के संयुक्त तत्वावधान में “हिंदी सिनेमा के बढ़ते चरण” इस विषय पर दो- दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक: 12 एवं 13 मई, 2022

शाम: 4.30 बजे*

अध्यक्ष – डॉ. आलोक रंजन पांडेय, रामानुजन कॉलेज, नई दिल्ली

मुख्य अतिथि – श्री संजीव झा, हिट फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के लेखक तथा प्रसिद्ध पटकथा लेखक

विशिष्ट अतिथि – श्री जय सिंह, प्रसिद्ध लेखक, समीक्षक एवं संपादक, नई दिल्ली

वक्ता – डॉ. सुनील कुमार तिवारी, शहीद भगतसिंग महाविद्यालय, नई दिल्ली

डॉ. मनीषा आरोडा, श्यामाप्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, नई दिल्ली

डॉ. छवि वी. वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शामली

श्रुति गौतम, सहायक अध्यापक, विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली

हिंदी तथा अन्य विषयों के अध्यापक, प्राध्यापक, शोधार्थी, हिंदी सेवी, सिनेमा प्रेमी, विद्यार्थीयों से अनुरोध है कि वह उपर्युक्त विषय के किसी भी उप विषय पर अपना शोध आलेख लिखकर भेजे सकते है। शोध – पत्रों को आईएसबीएन वाले स्वतंत्र संपादित पुस्तक में प्रकाशित करने की योजना हैं। जिसकी हार्ड कॉपी आपको एक माह के भीतर भेजी जायेगी।

ई- संगोष्ठी में सहभागिता हेतु कुछ नियम :

  1. संगोष्ठी में सहभागिता हेतु पंजीकरण आवश्यक है। जिनको आर्टिकल छपवाना है उनके लिए शुल्क निर्धारित है अन्य प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क पंजीकरण है।
  2. पंजीकरण लिंक https://forms.gle/BwbFzjgvTusc8Kyw7
  3. पंजीकरण के बाद बनाये गये whats aap ग्रुप में सहभागी होना भी अनिवार्य होगा।
  4. शोध निबंध में 10% से ज़्यादा प्लेगरिज़्म मान्य नहीं होगा। अन्यथा उस शोध निबंध को निरस्त किया जाएगा।
  5. शोध निबंध Ms.word फाईल में फ़ॉन्ट Unicode, Mangal size-12 / या कृतिदेव 10 में ही स्वीकृत होंगे |
  6. आपके शोध आलेख / प्रपत्र vishwahindisangathan@gmail.com पर भेजे
  7. शोध प्रपत्र के साथ 600/- रुपये फीस देय होगी + पोस्टेज खर्च आपको वहन करना होगा।
Account Holder Name – पंजीकरण शुल्क NEFT/RTGS द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-कानपुर
खाताधारक : Garima Jain : Account No. 10340813481
IFSC CODE : SBIN0003752
9421362107 इस मोबाईल नंबर पर गूगल पे Google pay, फोन पे (Phone Pay), यूपीआई ((UPI) पेटीएम (paytm) द्वारा जमा कर सकते हैं।
यहाँ फीस भरकर स्क्रीन शॉट या रसीद स्कैन कर 9421362107, 9584812608 पर Whatsapp के जरिये भेजे।
  1. दि. 30 मई, 2022 तक अपना शोधालेख वर्ड फाईल और PDF में भी भेजे।
  2. शोध आलेख प्रस्तुत करने के लिए अवसर दिया जाए।

आयोजक
डॉ . आरती पाठक, रायपुर, छत्तीसगढ़ – 9584812608
डॉ. संतोष कुलकर्णी लातूर, महाराष्ट्र 09767755911

One Response

  1. Pingback: 2023 new dey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *