SIP Investment: आज के समय में लोग चाहते हैं कि वे छोटी-छोटी बचत करके अपने भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकें। ऐसे में म्यूचुअल फंड की एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें आपको हर महीने सिर्फ एक तय राशि निवेश करनी होती है।
और लंबे समय में यह रकम कंपाउंडिंग की वजह से कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप हर महीने 5,000 रुपए की SIP करते हैं और औसतन 15% सालाना ब्याज दर मानते हैं, तो अलग-अलग समय अवधि में आपको कितना फायदा होगा, आइए जानते हैं।
5 साल की SIP का रिटर्न
अगर आप 5 साल तक हर महीने 5,000 रुपए की SIP करते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि होगी 3 लाख रुपए। अब इस पर 15% सालाना रिटर्न मानकर चलें तो 5 साल के अंत में यह रकम बढ़कर करीब 4.36 लाख रुपए हो जाएगी। यानी आपको सिर्फ 5 साल में करीब 1.36 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा मिलेगा।
10 साल की SIP का रिटर्न
अगर आप अपनी SIP को बढ़ाकर 10 साल तक जारी रखते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि होगी 6 लाख रुपए। 15% ब्याज दर से कंपाउंडिंग का असर यहां और ज्यादा दिखता है। 10 साल बाद आपकी राशि बढ़कर करीब 13.15 लाख रुपए हो जाएगी। यानी 10 साल में आपको लगभग 7.15 लाख रुपए का फायदा होगा।
15 साल की SIP का रिटर्न
अब अगर आप लंबे समय के लिए सोचते हैं और 15 साल तक हर महीने 5,000 रुपए की SIP करते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि होगी 9 लाख रुपए। कंपाउंडिंग का कमाल यहां सबसे ज्यादा नजर आता है। 15% सालाना ब्याज दर पर 15 साल बाद यह रकम बढ़कर करीब 21.81 लाख रुपए हो जाएगी। यानी आपको 30.81 लाख रुपए का बड़ा फायदा मिलेगा।
SIP क्यों है सबसे बेहतर विकल्प
SIP की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको बड़ी रकम एक साथ नहीं लगानी होती। आप सिर्फ छोटे-छोटे मासिक निवेश से लंबे समय में बड़ा फंड बना सकते हैं। साथ ही, इसमें कंपाउंडिंग का जादू काम करता है, जो आपके पैसों को समय के साथ कई गुना बढ़ा देता है। यही वजह है कि इसे आम आदमी से लेकर बड़े निवेशक तक, हर कोई पसंद करता है।
इसे भी जरुर पढ़े: ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और 5 हजार की SIP से 48 महीनों में कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए यहां इसका कैलकुलेशन
नतीजा क्या निकलता है
अगर आप रोज़मर्रा की छोटी-छोटी खर्चीली आदतों पर काबू पाकर 5,000 रुपए की SIP हर महीने करते हैं, तो आने वाले 5, 10 और 15 सालों में आप करोड़ों की ओर पहला मजबूत कदम बढ़ा सकते हैं। इसलिए जो भी इंसान अपने भविष्य को लेकर सोचता है, उसके लिए SIP करना सबसे सही फैसला हो सकता है।