High Demanding Business Idea: आज के समय में हर कोई अपनी नौकरी या छोटी आय से परेशान है और चाहत यही रहती है कि ऐसा काम शुरू किया जाए जिससे खुद का मालिक बनकर अच्छी कमाई हो सके। अगर आप भी सोचते हैं कि दूसरों की गुलामी से अच्छा है।
अपना खुद का बिजनेस शुरू करें तो पेपर बैग बनाने का बिजनेस आपके लिए शानदार विकल्प है। इसकी मांग हर जगह है क्योंकि अब प्लास्टिक बैग पर बैन लग चुका है और छोटे-बड़े सभी दुकानदार, शोरूम, मेडिकल स्टोर और बेकरी तक पेपर बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यह काम आपको लगातार ऑर्डर और रेगुलर कमाई दिला सकता है।
इस बिजनेस की बढ़ती मांग
पेपर बैग की मांग पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है क्योंकि यह इको-फ्रेंडली और सस्ता विकल्प है। दुकानदार अब खुद भी चाहते हैं कि ग्राहक को बैग दें तो वह टिकाऊ और साफ-सुथरा दिखे। यही वजह है कि छोटे शहरों से लेकर बड़े मॉल तक हर जगह पेपर बैग की जरूरत बनी रहती है।
बिजनेस शुरू करने में लगने वाला खर्च
पेपर बैग बनाने का काम आप बहुत छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए मशीन और कच्चा माल चाहिए जो ज्यादा महंगा नहीं होता। सामान्य मशीन की कीमत लगभग 40 से 60 हजार रुपए के बीच होती है और अगर आप छोटे स्तर पर मैन्युअल मशीन से काम शुरू करें तो खर्च और कम हो जाएगा। रॉ मैटेरियल जैसे क्राफ्ट पेपर, हैंडल, गोंद और पैकिंग आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाते हैं।
मुनाफे का कैलकुलेशन
मान लीजिए आप महीने में 10 हजार बैग तैयार करते हैं और हर बैग को औसतन 12 रुपए में बेचते हैं तो आपकी कुल सेल 1,20,000 रुपए होगी। एक बैग बनाने में लगभग 3 रुपए का खर्च आता है यानी 10 हजार बैग बनाने पर आपका खर्च करीब 30 हजार रुपए होगा। इसके अलावा अगर फिक्स खर्च जैसे किराया, बिजली और मजदूरी मिलाकर 14 हजार रुपए और जोड़ दिए जाएं तो कुल खर्च लगभग 44 हजार रुपए होगा। यानी आपके हाथ में करीब 76 हजार रुपए का मुनाफा बचेगा। इसी आधार पर अगर बिक्री और उत्पादन बढ़ता है तो कमाई आसानी से एक लाख रुपए के पार जा सकती है।
इस बिजनेस को कहां से ऑर्डर मिलेगा
शुरुआत में आपको छोटे दुकानदारों, किराना शॉप, बेकरी और गारमेंट्स की दुकानों से संपर्क करना होगा। अगर आप अच्छे दाम में क्वालिटी बैग सप्लाई करते हैं तो ये दुकानदार आपको बार-बार ऑर्डर देंगे। इसके अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट या अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए भी ज्यादा कस्टमर तक पहुंच बना सकते हैं।
इस बिजनेस में सफलता कैसे मिलेगी
अगर आप समय पर डिलीवरी और अच्छे क्वालिटी वाले बैग देंगे तो आपको कभी काम की कमी नहीं होगी। बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन और साइज के बैग बनाकर ज्यादा मार्केट को कवर कर सकते हैं। साथ ही अगर आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए करते हैं तो नए क्लाइंट जोड़ना आसान हो जाता है।