Mahila Work From Home: आज के समय में महिलाएं घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकती हैं। कई महिलाएं ऐसी नौकरी नहीं कर पातीं जहां रोज़ ऑफिस जाना पड़े, लेकिन फिर भी वे अपने परिवार की मदद करना चाहती हैं। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम का विकल्प उनके लिए सबसे सही रहता है।
इसी तरह का एक काम है पेंसिल पैकिंग, जिसे महिलाएं घर पर रहकर आराम से कर सकती हैं और महीने के 15 से 20 हजार रुपये तक कमा सकती हैं। इस काम के लिए ज्यादा पढ़ाई-लिखाई या बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती।
क्या है पेंसिल पैकिंग का काम
पेंसिल पैकिंग का काम बहुत आसान है और इसे कोई भी महिला शुरू कर सकती है। इसमें पेंसिल बनाने वाली कंपनियां घर पर पैकिंग का सामान और पेंसिल भेज देती हैं। फिर महिलाएं दिए गए निर्देशों के हिसाब से पेंसिल को पैक करती हैं और वापस कंपनी को भेज देती हैं। हर पैकिंग पर तय भुगतान किया जाता है और इसी आधार पर महीने की कमाई होती है। इस काम में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती और घर के कामों के साथ आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
कितनी होगी कमाई
कमाई इस काम में आपके पैकिंग करने की संख्या पर निर्भर करती है। अगर कोई महिला रोजाना कुछ घंटे इस काम को देती है तो महीने का 15 से 20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकती है। कई कंपनियां प्रति हजार पेंसिल पैकिंग के हिसाब से 200 से 300 रुपये तक देती हैं। जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी। यही वजह है कि यह काम छोटे शहरों और कस्बों में भी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
कैसे मिलेगा काम
पेंसिल पैकिंग का काम पाने के लिए महिलाओं को कंपनियों से संपर्क करना होता है। कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और छोटे कारोबारी ऐसे काम ऑफर करते हैं। इसके अलावा कई बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ऐसे अवसर की जानकारी मिल जाती है। हालांकि काम शुरू करने से पहले कंपनी की पूरी जानकारी लेना जरूरी है ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। असली कंपनियां किसी तरह का एडवांस पैसा नहीं मांगतीं, बल्कि काम देने और काम पूरा होने के बाद ही भुगतान करती हैं।
किन चीजों की होगी जरूरत
इस काम को शुरू करने के लिए किसी बड़ी मशीन या सेटअप की आवश्यकता नहीं होती। केवल साफ-सुथरी जगह, कुछ पैकिंग का सामान और समय पर काम पूरा करने का अनुशासन होना चाहिए। कंपनियां खुद ही पैकिंग सामग्री और पेंसिल भेजती हैं। महिलाओं को सिर्फ पैकिंग का काम करना होता है और उसे समय पर वापस करना होता है। यानी यह काम पूरी तरह घर के वातावरण में आसानी से किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए क्यों फायदेमंद है यह काम
पेंसिल पैकिंग का काम उन महिलाओं के लिए खास फायदेमंद है जो बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पातीं। इससे उन्हें घर के कामकाज और बच्चों की देखभाल के साथ-साथ कमाई करने का मौका मिलता है। इसके लिए किसी खास कौशल या पढ़ाई की जरूरत नहीं होती और न ही भारी निवेश की आवश्यकता होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि महिलाएं अपने हिसाब से काम का समय तय कर सकती हैं और महीने की अच्छी आमदनी घर बैठे हासिल कर सकती हैं।