WhatsApp

SBI Tax Savings Scheme: 5 लाख रुपए जमा करने पर मिलेंगे 6.90 लाख रुपए, सिर्फ इतने सालों में

SBI Tax Savings Scheme: आजकल ज्यादातर लोग ऐसे निवेश विकल्प ढूंढते हैं जहां पैसा सुरक्षित भी रहे और साथ ही उस पर अच्छा ब्याज भी मिले। इन्हीं विकल्पों में से एक है SBI Tax Savings Scheme, जिसे एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स सेवर स्कीम भी कहा जाता है। इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें आप एकमुश्त राशि जमा करते हैं और तय समय पर आपको उस पर अच्छा ब्याज मिलता है। साथ ही यह स्कीम आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स बचत का फायदा भी देती है।

5 लाख रुपए जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

मान लीजिए आप इस स्कीम में 5 लाख रुपए एकमुश्त जमा करते हैं। अभी एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 6.50% सालाना है। इस हिसाब से अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपकी कुल जमा राशि 6.90 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी। यानी सिर्फ 5 साल में आपको करीब 1.90 लाख रुपए का पक्का फायदा होगा।

इसे भी जरुर पढ़ें: 3 लाख रुपये के लोन पर कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा कैलकुलेशन

अलग-अलग रकम पर कैलकुलेशन

अब अगर कोई व्यक्ति इससे अलग रकम निवेश करता है तो उस पर मिलने वाले रिटर्न का हिसाब इस तरह होगा।

निवेश राशिब्याज दर (सालाना)समय अवधिमैच्योरिटी राशिकुल लाभ
₹1 लाख6.50%5 साल₹1.38 लाख₹38,000
₹2 लाख6.50%5 साल₹2.76 लाख₹76,000
₹3 लाख6.50%5 साल₹4.14 लाख₹1.14 लाख
₹4 लाख6.50%5 साल₹5.52 लाख₹1.52 लाख
₹5 लाख6.50%5 साल₹6.90 लाख₹1.90 लाख

टेबल से साफ है कि जितनी ज्यादा रकम आप जमा करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।

टैक्स बचत का फायदा भी मिलेगा

SBI Tax Savings Scheme की एक और खासियत है कि इसमें निवेश की गई राशि पर आपको आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इसका मतलब यह है कि न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित बढ़ता है बल्कि आप हर साल ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।

लॉक-इन पीरियड का ध्यान रखें

इस स्कीम में न्यूनतम 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी एक बार पैसा निवेश करने के बाद आप इसे 5 साल से पहले निकाल नहीं सकते। यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो लंबी अवधि का निवेश करना चाहते हैं और साथ ही टैक्स बचत का भी फायदा उठाना चाहते हैं।

इसे भी जरुर पढ़ें: 1800 रुपए की एसआईपी से 60 महीनों में कितना रिटर्न मिलता है? यहां जानिए कैलकुलेशन

क्यों फायदेमंद है यह स्कीम

SBI Tax Savings Scheme सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए एकदम सही विकल्प है। इसमें मार्केट रिस्क नहीं है, ब्याज दर तय है और साथ ही टैक्स बचत भी मिलती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन योजना है जो शेयर मार्केट जैसी जोखिम भरी जगहों पर निवेश नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि उनकी जमा पूंजी निश्चित समय में बढ़कर एक अच्छी राशि में बदल जाए।

Leave a Comment